Last Updated:December 16, 2025, 12:41 IST
Sansad Winter Session: आज संसद के शीत सत्र का 11वां दिन है. आज के सत्र में मनरेगा स्कीम का नाम बदलने की योजना के खिलाफ विपक्ष हंगामा कर सकता है. सोमवार को भाजपा के विरोध के कारण सदन में कामकाज नहीं हो पाया था.

संसद के शीत सत्र का आज 11वां दिन है. आज मनरेगा का नाम बदलने पर हंगामे के आसार हैं.
Sansad Winter Session: संसद के शीत सत्र का आज 11वां दिन है. 10वें दिन हंगामे के कारण दोनों सदन नहीं चल पाया था. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस की रैली अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर भाजपा ने हंगामा किया था. उसने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इसको लेकर माफी मांगने की मांग की थी. मंगलवार को संसद में मनरेगा के मुद्दे पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं. एक ओर विपक्ष इसे राजनीति से प्रेरित सरकार का फिजूलखर्ची का एजेंडा बता रहा है तो वहीं दूसरी ओर सरकार इसे गरीबों के कल्याण का मास्टर स्ट्रोक बता रही है. इसके अलावा आज अन्य कई मसलों पर हंगामा होने के आसार हैं.
December 16, 202512:37 IST
संसद शीत सत्र: लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी विधेयक पेश
संसद शीत सत्र लाइव: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विकसित भारत जी राम जी विधेयक पेश किया. यह विधेयक पास होने के बाद मनरेगा कानून की जगह लेगा. इस विधेयक में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी है.
December 16, 202511:55 IST
Sansad Winter Session: संसद के दोनों सदनों में चल रही प्रश्नकाल की कार्यवाही
Sansad Winter Session: संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. इस दौरान तमाम सदस्यों को सवालों का मंत्री गण जवाब दे रहे हैं.
December 16, 202511:06 IST
Sansad Winter Session: नाम बदलने की सनक समझ से परे- प्रियंका गांधी
Sansad Winter Session: यह नाम बदलने वाला सनक मुझे समझ में नहीं आता. इसमें देश की सरकार का खर्चा बहुत होता है. मनरेगा द्वारा एक अधिकार दिया गया था. गरीब से गरीब जनता को. किस चीज का अधिकार रोजगार का 100 दिन के रोजगार का. यह जो विधेयक है यह उस अधिकार को कमजोर करेगा.
December 16, 202511:03 IST
Sansad Winter Session: मनरेगा का नाम बदलने का विरोध शुरू
Sansad Winter Session: मनरेगा का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित बिल का विरोध शुरू हो गया है. लेफ्ट के सांसदों ने संसद भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. सरकार इस योजना में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. एक दिन पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने इससे जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी थी.
First Published :
December 16, 2025, 10:58 IST

5 hours ago
